अयोध्या। श्रीराम मन्दिर के निर्माण में अहम योगदान देने वाले विश्व हिन्दू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने प्रयाग कुंभ को स्वच्छ रखने में आमजन के योगदान के मकसद से बड़ा अभियान शुरू किया है।
साथ ही संघ ने देश के हर परिवार को प्रयाग कुंभ से जोड़ने का जिम्मा संभाला है। इसके लिए घर-घर से थाली और थैला एकत्रित कर महामेले तक पहुंचाया जाएगा, ताकि प्रत्येक श्रद्धालु के लिए थाली की व्यवस्था हो सके और पालिथिन के प्रयोग पर अंकुश रहे।
आरएसएस ने पंच संकल्पों के क्रम में स्वदेशी और पर्यावरण के दृष्टिगत कुंभ में बड़ा अभियान चलाने का निर्णय लिया है। इसमें विहिप और भाजपा समेत सभी आनुषांगिक संगठनों का सक्रिय सहयोग रहेगा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कुंभ मेले में पड़ाव डाले साधु सन्तों से सम्पर्क करके उन्हें अभियान से जोड़ने के लिए जत्थे तैयार किए गए हैं। अनुमानित 40 करोड़ के श्रद्धालुओं के पहुंचने से डिस्पोजेबल थाली प्लेट आदि का कचरा बहुतायत में तैयार होगा जो गन्दगी का कारक बनेगा।
इससे निबटने के लिए संघ ने पहले से ही कमर कस ली है। जैसे जत्थे कुंभ में तैनात किए जाएंगे, वैसे ही हर शाखा से स्वयंसेवकों की टोली घर घर जाकर एक-एक थाली एक-एक थैला एकत्रित करेगी।
संघ कार्यकर्ताओं की अपनी व्यवस्था इसे कुंभ मेले तक पहुंचाएगी। कुंभ में तैनात जत्थे में सेवाभावी कार्यकर्ताओं को लगाया गया है। वे ‘जहां कम, वहां हम’ की भावना से काम करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि हर श्रद्धालु तक दोनों वस्तुएं पहुंच जाए।