जयपुर/बेंगलूरु। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष डॉ. सतीश पूनियां ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के फिर जीत हासिल करने के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि उनके इस दावे में कोई दम नहीं है।
डॉ. पूनियां ने बयान जारी कर कहा कि गहलोत एक बार फिर से रटी रटाई बात अपनी सरकार की रिपीट होने की कहते हैं, उसमें दावा करते हैं कि कोई सर्वे एजेंसी ने यह सलाह दी है। कौनसी सर्वे एजेंसी है, किस तरीके के सर्वे हैं और उसकी हकीकत क्या है, लेकिन लगता है कि शायद वह फिर से मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं, कोई एतराज नहीं है।
उन्होंने कहा कि गहलोत के जहां दावे हैं, अखबार के विज्ञापन हैं और मुस्कुराता चेहरा है वहीं प्रदेश में जिस तरह की कानून व्यवस्था है, उससे लगता है जैसे राजस्थान अपराधियों की राजधानी हो गया। उन्होंने कांग्रेस सरकार के भ्रष्टाचार में आकंठ डूबी होने का आरोप भी लगाया।
उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासन में प्रदेश का नौजवान हैरान है, हताश है और आत्महत्या को विवश है, किसान कर्जमाफी का वादा पूरा नहीं होने से राजस्थान के किसानों की जमीनें नीलाम हो रही हैं और जिस तरीके से वह अवसाद में हैं, यह राजस्थान की कहानी बयान करता है। इसलिए गहलोत के दावे में कोई दम नहीं है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता तय करेगी वह ही होगा।