अजमेर। राजस्थान के स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबरमल खर्रा ने कहा है कि प्रदेश में विकास कार्यों में कमी नहीं आएगी।
खर्रा गुरुवार को नागौर के खींवसर जाने से पहले अजमेर सर्किट हाउस पहुंचे, जहां भारतीय जनता पार्टी शहर अध्यक्ष रमेश सोनी ने उनकी अगवानी की। उन्होंने इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में कहा कि केन्द्र सरकार से हाल ही में 7000 करोड़ रुपए का धन स्वीकृत हुआ है, जो विकास कार्यों के लिए है।
उन्होंने कहा कि अजमेर शहर की समस्याओं के अलावा सफाई कर्मियों की भर्ती तथा कच्ची बस्तियों से जुड़ी बाते मेरे समक्ष रखी गई है। उन्होंने कहा कि वह वापसी में आज रात तथा कल अधिकारियों से बात कर उनके समाधान करने का प्रयास करेंगे।
खर्रा ने कहा कि उपचुनाव के बाद मुख्यमंत्री तथा प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा कर मनोनीत पार्षदों की सूची को अन्तिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि सफाई कर्मियों की भर्ती तारीख बढ़ाई गई है। उल्लेखनीय है कि खर्रा आज नागौर से लौटकर रात्रि विश्राम अजमेर में करेंगे।