अलवर। राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि राज्य में चौंकाने वाले परिणाम सामने आएंगे और अलवर सहित पूरे प्रदेश में माहौल बदल रहा है।
गहलोत ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) एवं केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) का दुरुपयोग करके चुनाव जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इससे ज्यादा हालत क्या हो सकती हैं कि मोदी रोड शो कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में हमारी ही सत्ता आती लेकिन चुनाव के दौरान भारतीय जनता पार्टी भाजपा ने झूठ बोलकर राजस्थान की जनता को गुमराह किया कि हिंदुओं को मुआवजा इतना दिया मुसलमानों को मुआवजा इतना दिया, इस बात से काफी प्रभाव पड़ा।
उदयपुर के कन्हैया लाल हत्याकांड का उल्लेख करते उन्होंने कहा कि हमने 24 घंटे में ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पहली बार 50 लख रुपए का मुआवजा दिया दोनों बच्चों को सरकारी नौकरी दी। इतने साल बाद भी उसमें अभी तक आरोपियों को सजा नहीं हुई। गहलोत ने कहा कि इस मामले को राष्ट्रीय अन्वेष्ण ऐजेंसी (एनआईए) ने अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। अगर यह जांच राजस्थान पुलिस के हाथ में होती तो अब तक उसकी सजा मिल जाती।
ईस्टर्न राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) के सवाल पर उन्होंने कहा कि मोदी इस पर गुमराह कर रहे हैं और केंद्र के गृहमंत्री को भी इस मामले में एबीसीडी मालूम नहीं है कि अलवर अंतिम जिला है और इतनी जल्दी पानी कैसे मिलेगा। पहले बांध बनेंगे उसके बाद काफी काम होगा। हमारे दौरान भी इंजीनियरों ने कहा था कि जो समझौता किया गया था। पूर्व में हुए एमओयू को भी इसीलिए लागू नहीं किया गया।
इस अवसर पर प्रतिपक्ष के नेता टीकाराम जूली ने कहा कि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के यहां ऐतिहासिक रोड शो था पूरा हजूम उमड़ पड़ा। हर चेहरे पर खुशी थी। प्रियंका गांधी को देखने के लिए लालायित है और इस रोड शो के बाद बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। अलवर संसदीय सीट की सभी विधानसभाओं से कांग्रेस बढ़त बढ़ाएगी। उन्होंने कहा कि पिछले 20 साल से अलवर शहर में भाजपा के विधायक हैं, पानी की समस्या बनी हुई है, सफाई व्यवस्था चरमरा रही है।
उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से अलवर में हम चुनाव जीत रहे हैं और राजस्थान में भी भाजपा से ज्यादा सीट हमें मिलेंगी। उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि निश्चित रूप से इंडी गठबंधन की सरकार बनेगी।