लंदन। ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री सर विंस्टन चर्चिल के ब्लेनहेम पैलेस से सोने का शौचालय चोरी होने के मामले में कुख्यात चोर जेम्स शीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
ब्रिटिश अखबार द सन की रिपोर्ट के अनुसार 39 वर्षीय जेम्स ने मंगलवार को चोरी, आपराधिक साजिश रचने और डकैती के मामले में अपना अपराध कबूल किया। अट्ठारह कैरेट वाले इस शौचालय को इतालवी कलाकार मौरिज़ियो कैटेलन ने बनाया था और 2019 में ब्लेनहेम पैलेस में स्थापित करने से पहले इसे पहले अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित सोलोमन आर गुगेनहेम संग्रहालय में प्रदर्शित किया गया था।
अखबार ने रिपोर्ट बताया कि 18 कैरेट से बना यह शौचालय एक बार अमरीका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को पेश किया गया था। आगंतुकों को इस शौचालय का उपयोग तीन मिनट तक करने की अनुमति दी गई थी। यह शौचालय सितंबर 2019 में चोरी हो गया था।
इस मामले में फरवरी 2020 में जेम्स के अलावा तीन अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। न्यायाधीश माइकल ग्लेडहिल केसी ने इस मामले के अन्य आरोपियों के खिलाफ सुनवाई पूरी होने तक जेम्स के विरुद्ध सजा के मामले में अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है।