मुंबई। मुंबई अपराध शाखा और साइबर सेल ने राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी नेता जीशान सिद्दीकी को मिले धमकी भरे ईमेल की जांच शुरू की है जिसमें पता चला है कि ये धमकी भरा ईमेल एक सर्वर से भेजा गया था जो अमेरिका के पास स्थित एक देश में है। जीशान सिद्दीकी पूर्व राज्य मंत्री बाबा सिद्दीकी के बेटे हैं, जिनकी पिछले साल गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
पुलिस सूत्रों ने गुरुवार को बताया कि ईमेल भेजने वाले का भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से से कोई संबंध नहीं है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि ईमेल अमरीका के पास एक देश में स्थित सर्वर पर मिले हैं। ईमेल भेजने वाले ने दावा किया है कि वह भगोड़े गैंगस्टर दाऊद इब्राहिम की डी कंपनी से जुड़ा है। दाऊद इब्राहिम एक भारतीय माफिया बॉस, ड्रग लॉर्ड और आतंकी है, जिस पर हत्या, जबरन वसूली, लक्षित हत्या, ड्रग तस्करी और आतंकवाद के आरोप हैं। वह वर्ष 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट में भी आरोपी है और उसके सिर पर 25 मिलियन डॉलर का इनाम है।
पुलिस ने कहा कि प्रथम दृष्टया ईमेल भेजने वाले का किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है। पुलिस इस बात की पुष्टि करने के लिए आगे की तकनीकी जांच कर रही है कि जिस सर्वर पर ईमेल भेजा गया है, वह आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया सर्वर है या वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (वीपीएन) के जरिए प्राप्त सर्वर है।
पूर्व विधायक को ईमेल के जरिए जान से मारने की धमकी मिलने के बाद बांद्रा पुलिस स्टेशन ने पहले ही मामला दर्ज कर लिया था। पत्र भेजने वाले ने दावा किया था कि वह अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम गिरोह से जुड़ा है और जीशान सिद्दीकी को भी उसी तरह मार दिया जाएगा, जैसे उसके पिता को मारा गया था। इसके अलावा 10 करोड़ रुपए की मांग भी की गई थी।