लीला सेवड़ी में टीचर के साथ मारपीट करने के तीन आरोपी अरेस्ट

पुष्कर। निकटवर्ती गांव लीलासेवड़ी स्थित राजकीय प्राथमिक विद्यालय के बाहर बह रहे गंदे पानी को रोकने के लिए शिक्षक द्वारा बच्चों से मिट्टी डलवाने से नाराज हुए लोगों के शिक्षक के साथ गाली गलोच व मारपीट करने पर पुलिस ने तीन आरोपियों को राजकार्य में बाधा डालने के केस में अरेस्ट कर लिया।

पीड़ित शिक्षक की ने आरोपियों के खिलाफ मारपीट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने के आरोप लगाते हुए पुलिस में रिपोर्ट कराई थी। इसके बाद सीआई घनश्याम सिंह राठौड़ ने त्वरित प्रभाव से कार्यवाही करते हुए लीलासेवड़ी निवासी भंवर खान पुत्र मुराद खान, सेजल पुत्र भंवर खान, आशिफ पुत्र मुश्ताक कायमखानी को गिरफ्तार कर लिया।

लीलासेवड़ी के राजकीय प्राथमिक स्कूल के शिक्षक राजेंद्र गौड़ ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि शुक्रवार को स्कूल के बाहर गंदा पानी भरा हुआ था। जिसकी उन्होंने मिट्टी डलवाकर सफाई करवाई। इसी को लेकर गांव के ही भंवर खान ने एतराज जताया।

शनिवार को आरोपी भंवर अपने साथियों आसिफ व सेजल के साथ स्कूल पहुंचा तथा शिक्षक गौड़ के साथ गाली गलोच करते हुए हाथ पकड़ लिया और थप्पड़ जड दिया जिससे शिक्षक गौड़ के कान के नीचे चोंट आई है। घटना के दौरान शिक्षक गौड़ के साथ प्रधानाध्यापक भी मौजूद थे।