जालौर। राजस्थान में जालौर जिले की थाना बागरा एवं बालोतरा जिले की थाना सिणधरी में पुलिस ने 72,500 रुपए के जाली नोट के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञान चंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपियों के पास से 500-500 रुपये के कुल 145 जाली नोट बरामद किए गए। गिरफ्तार आरोपी सरूपा राम जाट, खेताराम जाट एवं राउराम जाट थाना सिणधरी जिला बालोतरा क्षेत्र के रहने वाले हैं।
उन्होंने बताया कि थाना बागरा इलाके में नकली नोट के संबंध में सूचना मिलने पर नाकाबंदी में बाकरा गांव के पास बाइक सवार दो संदिग्ध व्यक्ति सरूपा राम एवं खेताराम को रोका गया था। दोनों की तलाशी ली गई तो उनके पास 500-500 के कुल 41 जाली नोट कुल रकम 20 हजार 500 रुपए मिले। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर बाइक जप्त की गई। पूछताछ में इन्होंने जाली मुद्रा की प्राप्ति सिणधरी निवासी राउराम जाट से होना बताया।
यादव ने बताया कि इसकी सूचना उन्होंने जिला पुलिस अधीक्षक बालोतरा को दी। जिनके द्वारा गठित टीम ने आरोपी राउराम को दस्तयाब कर उसके पास से 500-500 के कुल 104 जाली नोट कुल रकम 52000 की जाली मुद्रा बरामद की गई। उन्होंने बताया कि आरोपी सरूपा राम एवं खेताराम ने राउ राम से कुल 48,000 रुपए की जाली करंसी प्राप्त की थी, जिसमें से 27,500 रुपए इन्होंने जालौर में खपा दिए।
चोरी एवं नकबजनी के मामले में आदतन अपराधी अरेस्ट
जालौर जिले की कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी एवं नकबजनियों की वारदातों का खुलासा कर एक आदतन अपराधी को गिरफ्तार किया। जिला पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद यादव ने बताया कि गिरफ्तार शातिर नकबजन किशन उर्फ गूंगा माली (26) निवासी ताश खाना बावड़ी हाल एफसीआई थाना कोतवाली जालौर से 4.12 लाख रुपए नगद एवं दो किलोग्राम चांदी के जेवरात बरामद किए हैं।
उन्होंने बताया कि राजेंद्र नगर निवासी मोहनलाल माली के यहां 26 फरवरी को दिन के समय, घरडा पावटी रोड निवासी आबिद खान के दो मार्च की देर रात तथा आठ मार्च को जालौर निवासी नारायण सिंह राजपुरोहित के यहां चोरी की वारदात हुई। अज्ञात चोर घर के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नकद रुपए चोरी कर ले गए। इन तीनों मामलों का अनुसंधान थाना कोतवाली पुलिस द्वारा किया जा रहा था।
जिले में चोरी एवं नकबजनी की वारदातों के खुलासा करते हुए रविवार को शातिर नकबजन एवं आदतन अपराधी किशन उर्फ गूंगा को गिरफ्तार किया। जिसने जिले में चोरी की कई वारदात करना कबूल किया है।