बांंसवाडा। राजस्थान में बांसवाडा जिले के सल्लोपाट थाना क्षेत्र में खूंटी गांव के तालाब में डूबने से तीन बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है।
पुलिस ने बताया कि सल्लोपाट थाना क्षेत्र के खूंटा गांगली गांव में अपने ननिहाल में शादी समारोह में शामिल होने आए दो भाई बहन शुक्रवार दोपहर अपने ममेरी बहन के साथ मवेशी काे पानी पिलाने तालाब पर गए थे। इस दौरान तालाब के किनारे पैर फिसलने से युवराज (4) पानी में गिर गया था। उसको बचाने के लिए उसकी बडी बहन जिनल (6) और ममेरी बहन मीनाक्षी (9) भी पानी में कूद गई और उनकी भी मौत हो गई।
दोपहर बाद काफी देर तक बच्चों के घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उनको ढूंढना शुरू किया। इसी दौरान तालाब में तीनों बच्चों के शव तैरते दिखाई दिए। ग्रामीणों ने बच्चों को बाहर निकालकर तत्काल अस्पताल ले गए जहां चिकित्सको ने उनको मृत घोषित कर दिया। सूचना पर थानाधिकारी देवीलाल ने मय जाब्ता अस्पताल पहुंचकर जानकारी ली। पुलिस ने रात में ही शवों को पोस्टमार्टम करा परिजनों को सुपुर्द कर दिए।