जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय 58वें पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षक सम्मेलन रविवार को सम्पन्न हो गया जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाग लिया और इसमें देश में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने, आतंरिक सुरक्षा सहित कई मुद्दों पर चर्चा हुई।
सम्मेलन में भाग लेने के लिए मोदी गत शुक्रवार को जयपुर पहुंच गये थे और इसके अगले दिन शनिवार को उन्होंने सम्मेलन में भाग लिया। प्रधानमंत्री सम्मेलन के दूसरे दिन पूरे दिन सम्मेलन में रहे और इस दौरान पुलिस महानिदेशक एवं महानिरीक्षकों के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की और उनसे संवाद किया। मोदी ने सम्मेलन के आखिरी दिन रविवार को भी उसमें भाग लिया और बाद में शाम को दिल्ली लौट गए।
हालांकि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मेलन का शुक्रवार को उद्घाटन किया और वह सम्मेलन के तीनों दिनों इसमें मौजूद रहे। इस दौरान तीनों केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री एवं राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी मौजूद थे।
सम्मेलन में देश में पुलिस व्यवस्था को बेहतर बनाने, आतंरिक सुरक्षा, साइबर सुरक्षा, कानून बदलने, सजा और जुर्माना बढ़ाने तथा मानव तस्करी सहित अन्य कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई। इस दौरान विभिन्न राज्यों के पुलिस महानिदेशकों ने अपने सुझाव एवं पक्ष रखा। सम्मेलन के समापन पर मोदी, शाह के साथ देश के विभिन्न हिस्सों से आए पुलिस महानिदेशकों एवं महानिरीक्षकों ने सामूहिक फोटो भी खिंचवाया।