अजमेर। पुष्कर रोड स्थित आदर्श विद्या निकेतन उच्च माध्यमिक विद्यालय में 12 फरवरी से 15 फरवरी तक तीन दिवसीय कला एवं शिल्प प्रदर्शनी लगाई जाएगी। कला एवं शिल्प प्रदर्शनी का उद्घाटन सोमवार को दोपहर एक बजे राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी करेंगे।
विद्यालय के कला विभाग की प्रभारी आचार्य छाया जाटव ने बताया की प्रदर्शनी में वर्षभर में विद्यालय की प्राथमिक एवं माध्यमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों द्वारा निर्मित विविध कलाकृतियों को प्रस्तुत किया जाएगा।
इसमें कैनवास पेंटिग, लिप्पन आर्ट, पॉट्स पेंटिंग, बोटल आर्ट, म्यूरल क्ले आर्ट, पोप स्टिक पेंटिंग, फेम क्ले आर्ट, मुखौटा कला, पेपर क्राफ्ट, वुड ब्लॉक क्राफ्ट, मड्स आर्ट, पेंसिल स्कैच, कार्ड बोर्ड क्राफ्ट आदि सम्मिलित हैं।
प्रधानाचार्य भूपेंद्र उबाना ने बताया की यह प्रदर्शनी सुबह 9 बजे से रात्रि 8 बजे तक आमजन के अवलोकन के लिए खुली रहेगी। समाज के सभी बंधु भगिनी विद्यार्थियो के प्रोत्साहन के लिए इसे देखने आ सकेंगे।