अजमेर। राजस्थान के अजमेर में रविवार को आयकर विभाग की ओर से तीन दिवसीय टैक्सपेयर हब का उद्घाटन हुआ। यह देश का सातवां और राज्य का पहला टैक्सपेयर हब कार्यक्रम है। शहर के आजाद पार्क में आयोजित कार्यक्रम का उद्घाटन जाने माने कवि, कलाकार, लेखक , अभिनेता शैलेश लोढ़ा के विशिष्ट आतिथ्य तथा देश की प्रधान आयकर महानिदेशक (प्रशासन एवं टीपीएस) सीबीडीटी अर्चना चौधरी के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए लोढ़ा ने कहा कि हर व्यक्ति को टैक्स देना चाहिए और राष्ट्र निर्माण में सहयोग करना चाहिए। उन्होंने व्यंग लहजे में कहा कि टैक्स सेविंग स्कीम होती ही क्यों हैं, इस तरह की किताबें भी क्यों हैं, आखिर टैक्स क्यों बचाएं, उन्होंने कहा कि ये दुर्भाग्य है कि देश के 140 करोड़ लोगों में से सात या आठ प्रतिशत लोग ही टैक्स देते हैं।
आप और हम घर आंगन को तो अपना मानते हैं लेकिन देश को नहीं मानते। हमें आगे आने वाली पीढियों के लिए सोचना होगा कि टैक्सपेयर सब हों। उन्होंने विभाग के अधिकारियों से भी कहा कि आयकर विभाग से आमजन में भय दूर करना आवश्यक है। समस्या निदान के लिए आय और कर की जागरूकता जरूरी है। जो देश के लिए भी जरूरी है।
उन्होंने सवाल किया कि हमारे लिए वतन ने सब कुछ किया लेकिन हमनें वतन के लिए क्या किया। लोढ़ा ने पुरजोर तरीके से कहा कि राष्ट्र निर्माण में आयकर का अंश देश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका में है। उन्होंने कहा कि मैं सौभाग्यशाली हूं कि राजस्थान के पहले इस कार्यक्रम में मुझे अजमेर आने का सौभाग्य मिला।
कार्यक्रम में आयकर महानिदेशक अर्चना चौधरी ने कहा कि पिछले साल से ही टैक्सपेयर का आयोजन शुरू किया गया है। पहला गोरखपुर में हुआ और सातवां अजमेर में हो रहा है। ये मुहिम इस बात के लिए है कि आयकर विभाग आपको अपने दर नहीं बुला रहा बल्कि विभाग खुद आपके दर आ रहा है। आपको इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाना चाहिए।
विभाग की ओर से लगाए गए कियोस्क में पहुंच कर अपनी समस्या का निदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बच्चों को एक चैप्टर के माध्यम से पढ़ाने का काम होगा, जिसे जल्द मूर्तरुप दिया जाएगा।
राजस्थान में प्रधान मुख्य आयकर आयुक्त राज टंडन ने कहा कि आयकर विभाग की पहल है कि आयकर दाता, राष्ट्र निर्माता के सपने को चौतरफा प्रयास से सफल बनाया जाए ताकि राष्ट्र निर्माण में सभी की भागेदारी सुनिश्चित हो। अजमेर के प्रधान आयकर आयुक्त आरसी मीना ने कहा कि टैक्स समस्याओं के समाधान के लिए विभाग की यह अभिनव पहल है।
कार्यक्रम में नुक्कड़ नाटक एवं जादुई तरीके से जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में अपर महानिदेशक आयकर नैनासांई कपिल, आयकर आयुक्त प्रशासन संजय धारीवाल सहित विभाग के अनेक अधिकारी, शहर के व्यापारी एवं उद्योग संगठनों के प्रतिनिधि, अजमेर सीए चैप्टर से अनेक चार्टेड अकाउंटेंट उपस्थित रहे। कार्यक्रम 25 जून तक चलेगा।