बारां में बस की चपेट में आने से तीन युवकों की मौत

बारां। राजस्थान में बारां जिले के मोठपुर थाना क्षेत्र में बस की टक्कर से मोटरसाइकल पर सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक पुष्पेंद्र आढ़ा ने मंगलवार को बताया कि सोमवार देर रात मोठपुर निवासी विक्की (18), रामनिवास (19), महावीर (18) और जगदीश (20) एक ही मोटरसाइकिल पर रिश्तेदार की शादी में रिछंदा जा रहे थे। उसी दौरान मोठपुर के पास बस ने उनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी। इससे चारों युवक घायल हो गए।

राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने विक्की, रामनिवास और महावीर को मृत घोषित कर दिया। गंभीर घायल जगदीश को प्राथमिक उपचार के बाद कोटा भेजा गया है। पुलिस ने बताया कि चारों युवक आपस में चचेरे भाई हैं। तीनों शव पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को सौंप दिए गए।