हनुमानगढ़ में कार-ट्रौले की टक्कर से तीन लोगों की मौत

हनुमानगढ़। राजस्थान में हनुमानगढ़ के पल्लू थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक कार और ट्रौले की टक्कर से एक महिला सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि फलौदी से तीन लोग कार से रावतसर जा रहे थे। सुबह करीब सवा दस बजे पल्लू-अर्जनसर मार्ग पर कार विपरीत दिशा से आ रहे ट्रौले से टकरा गई। आमने सामने की इस टक्कर से कार में सवार गंगाराम, लक्ष्मीनारायण और राजूदेवी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि तीनों को पल्लू के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रौले का चालक मौके से फरार हाे गया। बताया जा रहा है कि दंपती ने अपने बेटे का रिश्ता हनुमानगढ़ के रावतसर में किया था। दोनों शादी की तैयारियों की बातचीत को लेकर ही रावतसर जा रहे थे। इसी दौरान दुधली गांव के पास हादसा हो गया। हादसे में पति-पत्नी और कार ड्राइवर गंगाराम (29) की मौके पर ही मौत हो गई। कार चालक गंगाराम अपने भाई की ही गाड़ी किराए पर लेकर आया हुआ था।