अजमेर में व्यापारी का अपहरण करने के मामले में तीन बदमाश अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर पुलिस के विशेष दल एवं रामगंज थाना पुलिस टीम ने संयुक्त कार्रवाई करके एक व्यापारी का अपहरण करके फिरौती वसूलने के मामले पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपी सहित तीन बदमाशों काे गिरफ्तार किया है।

अजमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डा. दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने रविवार काे पत्रकारों को बताया कि 19 जून को रामगंज थाना क्षेत्र में प्लास्टिक करोबारी नरेश मनकानी का आरोपियों ने बंदूक की नोक पर दिनदहाड़े अपहरण करके फिरौती के रूप में 20 लाख रुपए वसूल लिए और उसे क्षेत्र में ही जंगल में पटक कर फरार हो गए।

उन्होंने बताया कि इस मामले को पुलिस ने काफी गंभीरता से लिया और विशेष पुलिस दल का गठन करके आरोपियों की तलाश शुुरु कर दी। पुलिस ने करीब 350 सीसीटीवी फुटेज को खंगालकर आरोपियों की पहचान कर ली। बाद में दबिश देकर उन्हें दबोच लिया। साथ ही फिरौती की राशि से खरीदी गई कार भी जब्त कर ली।

राजपुरोहित ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में कूका के नाम से कुख्यात सलमान चीता (24) और साजन चीता (25) दोनों ही रामगंज थाना क्षेत्र के हैं जबकि फिरोज मेहरात (25) ब्यावर का है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

उद्योगपति के अपहरण की घटना के विरोध में कलेक्टर व एसपी को सौंपा ज्ञापन