अजमेर। राजस्थान में अजमेर की अलवरगेट थाना पुलिस ने नाकेबंदी के दौरान मंगलवार को नकली नोट एवं पिस्तौल के साथ एक युवती सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
अजमेर उत्तर के पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने बताया कि अजमेर में अलवरगेट थाना क्षेत्र के परबतपुरा क्षेत्र में नाकाबंदी के दौरान एक युवती एवं दो युवकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 500-500 के जाली नोट जिनका मूल्य 17 हजार रूपए है, बरामद किए गए साथ ही एक पिस्टल एवं कारतूस भी बरामद किया गया।
गिरफ्तार आरोपियों में विजय सांसी(29) मेड़ता, रविंद्र सिंह (19) मण्डावा, झुंझुनूं तथा वर्षा सांसी (25) हाल क्रिश्चियन गंज थाना अजमेर हैं। आरोपियों ने मेड़ता के विष्णु नायक तथा जोधपुर के रामनिवास से हथियार लेना बताया है। पुलिस आरोपियों से नकली नोटों के बारे पूछताछ कर रही है।