भीलवाड़ा में चोरों के हमले में तीन लोग घायल

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के गुलाबपुरा थाना क्षेत्र में अंतरराज्यीय चोर गिरोह ने एक बैंक, दो विद्यालयों और एक मकान को निशाना बनाकर नकदी एवं जेवरात चुराने के बाद दो होमगार्ड और एक युवक को कुल्हाड़ी के वार से घायल कर दिया जबकि पुलिस ने एक चोर को दबोच लिया।

पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि गुलाबपुरा में आईटीआई रोड पर आधी रात को चोरों ने स्मॉल फाइनेंस बैंक और सनराइज स्कूल में धावा बोला लेकिन उन्हें कुछ हाथ नहीं लगा। इस पर चोर शास्त्रीनगर में किराएसे रहने वाले बांदनवाड़ा क्षेत्र के दीपकसिंह रावणा राजपूत के मकान में घुसे। चोरों ने यहां से सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर लिया। इसके बाद चोरों ने शिशूसदन माध्यमिक विद्यालय में आलमारी से 12 हजार 20 रुपए तिजोरी से निकाल लिए।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर होमगार्ड गणेश सोनी एवं नरेंद्र सोनी मौके पर पहुंचे। जहां छिपकर बैठे चोरों ने कुल्हाड़ी से दोनों के साथ ही आदित्य श्रीवास्तव पर हमला करके उन्हें घायल कर दिया। बाद में होमगार्ड के जवानों के साथ ही पुलिस भी मौके पर पहुंंच गई तो चोर भाग गए लेकिन एक चोर को पुलिस ने पकड़ लिया जो घायल हाे गया था। दोनों होमगार्ड एवं चोर को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आदित्य को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई।

पुलिस के अनुसार घायल चोर कांतिलाल ने पूछताछ में बताया कि वह गुजरात के दाहोद जिले के जेसावाड़ा थाने के आमली गांव का है। वह गिरोह के अन्य साथियों के साथ वारदात करने आया था। उधर, गुजरात के जेवाड़ा पुलिस ने बताया कि कांतिलाल शातिर चोर है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

बालिका से दुष्कर्म करने के दोषी को 20 वर्ष का कठोर कारावास

भीलवाड़ा के यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम न्यायालय ने एक 13 वर्षीय बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को शुक्रवार को 20 वर्ष के कारावास की सजा सुनाई। विशेष न्यायाधीश (पोक्सो संख्या एक) देवेंद्र सिंह नागर ने आरोपी प्रभु अहीर को बालिका से दुष्कर्म करने का दोषी मानते हुए उस पर 95 हजार रुपए का जुर्माना भी किया। मामले के अनुसार बिजौलिया थाना क्षेत्र में 20 जून 2023 को प्रभु अहीर पीड़ित बालिका को जबरन वाहन में बिठाकर ले गया और करीब नौ दिन तक अपने पास रखा और उससे दुष्कर्म किया।