नई दिल्ली। राजधानी के नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी की रात को हुई भगदड़ की घटना के 17 दिन बाद भारतीय रेलवे ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) सुखविंदर सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक यात्री सेवा आनंद मोहन और नयी दिल्ली रेलवे स्टेशन के स्टेशन निदेशक महेश यादव को मंगलवार को उनके पद से हटा दिया।
रेलवे बोर्ड ने आज जारी एक आदेश में भारतीय रेलवे इलैक्टिक इंजीनियरिंग सेवा के अधिकारी पुष्पेश आर त्रिपाठी को दिल्ली का नया डीआरएम नियुक्ति किया है और सुखविंदर सिंह (भारतीय रेलवे इलैक्टिक इंजीनियरिंग सेवा) की फिलहाल कोई नियुक्ति नहीं की गई है और उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। त्रिपाठी इस समय उत्तर मध्य रेलवे में प्रयागराज में मुख्य इलैक्ट्रिक लोको इंजीनियर के पद पर नियुक्त हैं।
शाम को जारी एक दूसरे आदेश में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (यात्री सेवा) आनंद मोहन को हटा कर उनकी जगह वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (मालवहन सेवा) निशांत नारायण को यात्री सेवा का प्रभार सौंपा गया जबकि स्टेशन निदेशक महेश यादव को हटाकर मंडल मुख्यालय में उप वाणिज्य प्रबंधक लक्ष्मी कांत बंसल को नई दिल्ली स्टेशन का स्टेशन निदेशक नियुक्त किया गया है। आनंद मोहन एवं महेश यादव को भी प्रतीक्षारत रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि शनिवार 15 फरवरी की रात करीब साढ़े नौ बजे हुई इस दुर्घटना की उच्चस्तरीय जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की गयी थी जो घटना के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस घटना को अत्यंत गंभीरता से लिया है और जांच की रिपोर्ट के आधार पर कड़ी एवं निष्पक्ष कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। इस दुर्घटना में 20 लोगों की मौत हुई थी और दस घायल हुए थे।
सूत्रों ने बताया कि जांच समिति की रिपोर्ट अभी नहीं आई है। हालांकि उन्होंने दिल्ली के डीआरएम को हटाने का कारण पूछे जाने पर भगदड़ की घटना की ओर संकेत किया है। सूत्रों ने यह भी संकेत दिया कि इस घटना में एक और बड़े अधिकारी पर भी कार्रवाई होने की संभावना है।