राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे SPCGCA के तीन विद्यार्थी

SPCGCA के प्रचार्य प्रो मनोज बेहरवाल ने चयनित छात्रा मोनिका को दी शुभकामनाएं।

अजमेर। सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय के तीन विद्यार्थी दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेंगे।

राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयंसेविका एवं BA भाग तृतीय की छात्रा मोनिका, एनसीसी नेवल के दो कैडेट्स एवं बीएससी भाग तृतीय के छात्र अंकित सिंह राठौड़ व बी कॉम भाग द्वितीय के छात्र प्रियवर्धन सिंह राठौड़ का चयन दिल्ली में होने वाली राष्ट्रीय गणतंत्र दिवस परेड 2025 के लिए हुआ है।

महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर मनोज कुमार बेहरवाल ने चयनित विद्यार्थियों को बधाई दी और गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य प्रो. बहरवाल ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के खेल, सांस्कृतिक गतिविधियों और अकादमिक क्षेत्राें में श्रेष्ठ प्रदर्शन के कारण महाविद्यालय अपनी गरिमा और श्रेष्ठता के अनुरूप विद्यार्थियों को प्रोत्साहित और प्रेरित करने में सफल रहा है। इसी का परिणाम है कि राष्ट्रीय सम्मान की सूचक गणतंत्र दिवस परेड में भी तीन विद्यार्थियों का चयन हुआ है।

सितम्बर माह से ही कई कैम्प और कठिन चयन प्रक्रिया के जरिए इन विद्यार्थियों का चयन जनवरी 2025 में कर्तव्य पथ दिल्ली पर होने वाली गणतंत्र दिवस परेड के लिए किया गया है। इस अवसर पर एनसीसी नेवल अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ बिनय कुमार, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी अपराधीश तारीख, डॉक्टर सीमा कोतवाल, डॉ उमेश दत्त, डॉ. जितेन्द्र मारोठिया भी मौजूद थे।