कोटा। राजस्थान के कोटा में एक कोचिंग छात्र की हत्या करने के मामले में पुलिस ने आज तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि चार अवयस्क आरोपियों को निरुद्ध किया गया है।
पुलिस अधीक्षक (शहर) शरद चौधरी ने बताया कि 11 दिसम्बर की देर रात्रि को कोटा के जवाहर नगर क्षेत्र के इंद्र विहार कॉलोनी एक थड़ी पर चाय पीते समय विवाद हो जाने पर आधा दर्जन से भी अधिक युवकों ने हमला करके इंजीनियरिंग की कोचिंग कर रहे एक छात्र उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले के देबरिया निवासी कोचिंग छात्र सत्यवीर सिंह (17) को गंभीर रूप से घायल कर दिया था जिसकी मध्यरात्रि बाद इलाज के दौरान कोटा के न्यू मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में मौत हो गई।
चौधरी ने बताया कि इस मामले में मंगलवार को थाना में हत्या का मुकदमा दर्ज करवाए जाने के बाद गठित की गई पुलिस की विशेष टीम ने कोटा में विभिन्न स्थानों पर छापे मारकर आरोपियों मध्यप्रदेश में ग्वालियर जिले के मुरार निवासी आदित्य उर्फ मैनेजर (19,बिहार के रोहिताश जिले में अगरेर निवासी ब्रजेश उपाध्याय उर्फ लव कुमार (18), बिहार के बांका जिले के शंभूगंज निवासी साकेत कुमार राज उर्फ सत्यम (18) को इस हत्या के मामले में गिरफ्तार जबकि उनके सहयोगी 4 और बाल अपचारियों को निरुद्ध किया गया है।