सवाईमाधोपुर। राजस्थान में सवाईमाधोपुर के रणथम्भौर में गणेश मंदिर मार्ग पर मंगलवार सुबह तीन शावकों के साथ बाघिन ऐरोहेड के सड़क पर आ जाने से श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब एक घण्टे तक मंदिर मार्ग पर आवागमन बाधित रहने के बाद वन विभाग ने गणेश धाम का द्वार बंद कर दिया। बाघिन एवं उसके शावकों द्वारा एक घण्टे तक सड़क पर अठखेलियां करने के बाद बाघिन ने जंगल की ओर रुख कर लिया। इस पर लोगों ने चैन की साँस ली।
वन विभाग ने बाघिन एवं उसके शावकों पर नजर रखने के साथ ही उनकी गतिविधियों की निगरानी शुरु कर दी है। त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर जाने वाले श्रद्धालुओं को रास्ते में वाहन रोकने से मना करने के साथ ही चेतावनी जारी की है। बाघिन टी-84 ऐरोहेड का क्षेत्र नम्बर एक में होने से उसका त्रिनेत्र गणेश मन्दिर मार्ग पर आना जाना बना ही रहता है।