कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सुधार प्रशासन (जेल) मंत्री अखिल गिरि ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया। गिरि ने कहा कि उन्होंने पार्टी के निर्देशानुसार पार्टी से इस्तीफा दे दिया है, लेकिन वह किसी सरकारी अधिकारी से माफी नहीं मांगेंगे।
पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शांतनु सेन ने संवाददाताओं को बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने रविवार को गिरि को महिला अधिकारी से माफी मांगने और फिर पार्टी को अपना इस्तीफा सौंपने का निर्देश दिया था। पार्टी के निर्देश के बाद गिरि ने कांथी में कहा कि उन्होंने पार्टी के निर्देशानुसार अपना इस्तीफा पत्र मेल कर दिया है और सोमवार को पत्र को व्यक्तिगत रूप से सौंप देंगे।
उधर, सूत्रों ने कहा कि तृणमूल ने गिरि को माफी मांगने और इस्तीफा देने का निर्देश दिया। गौरतलब है कि शनिवार को एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें गिरि एक महिला वन अधिकारी को मौखिक रूप से धमकाते हुए दिखाई दिए थे।
गिरि को कथित तौर पर पूर्व मेदिनीपुर जिले में वन विभाग की महिला अधिकारी और उनकी टीम द्वारा भूमि पर अतिक्रमण हटाने के बाद उन्हें धमकाते और गाली देते हुए देखा गया था। पूर्व मेदिनीपुर के रामनगर से विधायक गिरि ने काठी में संवाददाताओं से कहा कि मैंने पार्टी के निर्देशानुसार इस्तीफा दे दिया है, लेकिन किसी सरकारी अधिकारी से माफी मांगने का सवाल ही नहीं उठता।
इससे पहले सेन ने कहा कि तृणमूल के प्रदेश अध्यक्ष सुब्रत बख्शी ने गिरि को महिला अधिकारी से माफी मांगने और अपना इस्तीफा सौंपने का निर्देश दिया है।
TMC ने मंत्री को महिला अधिकारी से माफी मांगने और इस्तीफा सौंपने को कहा