नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार पर परोक्ष हमला करते हुए कहा कि एक एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी ने उनके चरित्र पर सवाल उठाए गए।
आप की ओर से आरोपों को निराधार बताने पर मालीवाल ने आज पार्टी पर प्रहार करते हुए कहा कि पार्टी में कल के आए नेताओं ने 20 साल पुरानी कार्यकर्ता को भाजपा का एजेंट बता दिया। दो दिन पहले पार्टी ने संवाददाता सम्मेलन में सब सच क़बूल लिया था और आज पलट गई।
उन्होंने कहा कि ये गुंडा पार्टी को धमका रहा है, मैं गिरफ़्तार हुआ तो सारे राज़ खोलूंगा। इसलिए ही लखनऊ से लेकर हर जगह शरण में घूम रहा है। आज उसके दबाव में पार्टी ने हार मान ली और एक गुंडे को बचाने के लिए पूरी पार्टी की ओर से मेरे चरित्र पर सवाल उठाए गए। कोई बात नहीं, पूरे देश की महिलाओं के लिए अकेले ही लड़ती आई हूं, अपने लिए भी लड़ूंगी। जमकर चरित्र हनन करो, वक़्त आने पर सब सच सामने आएगा।
उल्लेखनीय है मुख्यमंत्री आवास पर मालीवाल के साथ हुई बदसलूकी पर प्राथमिकी दर्ज होने के बाद आम आदमी पार्टी ने आरोप को ख़ारिज कर दिया। आप ने कहा कि भाजपा ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को फंसाने के लिए षड्यंत्र रचा और इसमें स्वाति मालीवाल को मोहरा बनाया।
महिला आयोग ने बिभव कुमार के घर चिपकाया नोटिस
राष्ट्रीय महिला आयोग ने राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट करने वाले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सचिव बिभव कुमार के घर पर नोटिस चिपकाया है और शनिवार को आयोग के समय पेश होने को कहा है।
महिला आयोग ने शुक्रवार को यहां बताया कि आयोग के अधिकारी और दिल्ली पुलिस के सहायक पुलिस आयुक्त (सिविल लाइंस) शुक्रवार को बिभव कुमार के घर उन्हें नोटिस देने गए। आयोग ने बताया कि घर पर मौजूद व्यक्तियों ने नोटिस लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद महिला आयोग के अधिकारियों ने यह नोटिस बिभव कुमार के घर के बाहर चिपका दिया। नोटिस में मुख्यमंत्री के निजी सचिव को 18 मई को आयोग के समक्ष पेश होने को कहा गया है।
महिला आयोग ने इससे पहले बिभव कुमार को इस मामले में नोटिस जारी किया था और उन्हें आज सुबह 11 बजे पेश होने को कहा था। दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष एवं आम आदमी पार्टी की वरिष्ठ नेता स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस से समक्ष शिकायत दर्ज कराई है कि उनके साथ मुख्यमंत्री आवास पर मारपीट की गई।
केजरीवाल को फंसाने के लिए रचा षड्यंत्र, मालीवाल को बनाया मोहरा : आप