माउंट आबू। राजस्थान के प्रमुख पर्यटन स्थल माउंट आबू में देश विदेशों से आने वाले सैलानी भी अब जंगल सफारी का आनंद ले सकेंगे। वन पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन मंत्री हेमाराम चौधरी ने माउंट आबू वन्यजीव अभ्यारण्य के ट्रेवर्सटेंक क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम में वाइल्डलाइफ जीप सफारी का बुधवार को उदघाटन किया।
वर्चुअल कार्यक्रम को संबोधित करते मंत्री चौधरी ने कहा कि जंगल सफारी से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। जिससे आने वाले समय में पर्यटकों की आवक में वृद्धि होने से नागरिकों को बहुत लाभ मिलेगा। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े हुए लोग भी सीधे तौर पर लाभान्वित होंगे।
सांसद देवजी भाई पटेल ने कहा कि जंगल सफारी से पर्यटन को पंख लगेंगे। नागरिकों की आजीविका बढऩे से जीवनस्तर में सुधार होगा। जंगल सफारी के लिए सांसद कोटे से वाहन मुहैया कराया जाएगा। पूर्व की घटनाओं से सबक लेते हुए सावचेत रहना चाहिए। वहीं पर्यटकों के लिए भारी भरकम राशि का जो टोल लगाया गया है उसमें कमी की जानी चाहिए। मिन्नी नक्की लेक का विकास भी जरूरी है।