अजमेर। राजस्थान में अजमेर के निकटवर्ती पुष्कर पुलिस थानाक्षेत्र के कड़ैल तिराहे पर आज सुबह ट्रेक्टर एवं ट्रोले की भिडंत में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रेक्टर एवं ट्रोला दोनों ही तेज गति से कड़ैल तिराहे से निकल रहे थे कि हड़बडाहट में संतुलन खो बैठे और तेज गति से टकरा गए। टक्कर में ट्रैक्टर चालक की मृत्यु हो गई।
घटना पर मौके पर पहुंची पुष्कर पुलिस ने मृतक की शिनाख्त समीपवर्ती थांवला (नागौर) निवासी उगमाराम गुर्जर के रूप में की है। पुलिस ने मृतक के शव को पुष्कर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस दुर्घटना की जांच में जुटी है।