ट्रैफिक विभाग ने इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन विभाग को हराकर एडीएसए क्रिकेट कप जीता

अजमेर। रेलवे मंडल कार्यालय के समीप स्थित एडीएसए स्पोर्ट्स ग्राउंड पर आयोजित किए जा रहे एडीएसए क्रिकेट के फाइनल मैच में ट्रैफिक विभाग ने बाजी मारते हुए कप पर कब्जा जमाया।

आज इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन विभाग और ट्रैफिक विभाग के बीच खेले गए फाइनल मैच में ट्रैफिक विभाग ने इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन विभाग को 6 विकेट से हराते हुए जीत दर्ज की।

मंडल रेल प्रबंधक श्री राजीव धनखड़ की उपस्थिति में टॉस ट्रैफिक विभाग ने जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन को निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट पर 115 रन पर रोक दिया और 116 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 19.4 ओवर में लक्ष्य को 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ट्रैफिक विभाग की ओर से अफरोज ने सर्वाधिक 29 रन बनाए जबकि इलेक्ट्रिक ट्रेक्शन की ओर से राहुल ने सर्वाधिक 39 रन का योगदान दिया।

मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ ने विजेता टीम को ट्रॉफी देकर सम्मानित किया और विजेता बनने पर बधाई दी एवं अजमेर मंडल खेलकूद संघ द्वारा आयोजित एडीएसए क्रिकेट कप के सफल आयोजन की सराहना की।