गुवाहाटी। पूर्वोत्तर सीमा (एनएफ) रेलवे ने सोमवार को कहा कि कंचनजंघा एक्सप्रेस की न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन के पास दुर्घटना में एक्सप्रेस ट्रेन के चार कोच और उससे टकराई मालगाड़ी के पांच कंटेनर पटरी से उतर गए, जिसके कारण उस मार्ग पर कम से कम 24 ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है।
अगरतला से न्यू जलपाईगुड़ी जा रही कंचनजंघा एक्सप्रेस को कंटेनर ट्रेन ने पीछे से टक्कर मारी, जिसमें कम से कम आठ लोगों की मृत्यु हुई है और करीब 25 लोग घायल हुए हैं। विज्ञप्ति के अनुसार कंचनजंघा एक्सप्रेस के सुरक्षित बचे डिब्बों के साथ यह ट्रेन आगे की यात्रा के लिए वहां से प्रस्थान कर चुकी थी।
एनएफ के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी के अनुसार यह दुर्घटना सुबह 8:55 मिनट पर कटिहार डिवीजन के रंगापानी और चत्तरहाट स्टेशनों के बीच हुई। दुर्घटना स्थल न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन से 10 किलोमीटर दूर है। बयान में कहा गया है कि दुर्घटना की सूचना मिलते ही दुर्घटना स्थल पर चिकित्सा दल, राहतकर्मी और मशीन उपकरण घटनास्थल के लिए रवाना कर दिएये गए थे। कटिहार और न्यू जलपाईगुड़ी से रेलवे के वरिष्ठ अधिकारी भी शीघ्र ही घटनास्थल पर पहुंच गए थे।
घटना की सूचना मिलने पर रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव और एनएफ रेलवे के जनरल मैनेजर चेतन कुमार श्रीवास्तव भी मालेगांव (असम) से वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रवाना हो गए थे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि दुर्घटना के कारण कंचनजंघा एक्सप्रेस के पीछे के चार डिब्बे और कंटेनर मालगाड़ी के पांच डिब्बे पटरी से उतर गए, जिससे अप और डाउन लाइनों पर गाड़ियों का आवागमन अवरुद्ध हो गया है।
इस दुर्घटना में करीब आठ लोग मारे गए और 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों को समुचित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। कंचनजंघा एक्सप्रेस की सुरक्षित डिब्बे और इंजन आगे की यात्रा के लिये वहां से प्रस्थान कर चुके थे। बयान में कहा गया है कि कंचनजंघा एक्सप्रेस के सभी यात्रियों को भोजन और पानी उपलब्ध कराया जा रहा है।
भारतीय रेल इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपए की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायल य़ात्रियों को 2.5-2.5 लाख रुपए देने की घोषणा कर चुकी है। मामूली रूप से घायल य़ात्रियों को 50-50 हजार रुपए देने की घोषणा की गई है।
कंचनजंघा एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के कारण लंबी और छोटी दूरी को प्रस्थान करने वाली 24 ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। एनएफआर की विज्ञप्ति के अनुसार इन ट्रेनों को न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, बागडोगरा और अलुआबारी रोड मार्ग से चलाया जा रहा है।
ट्रेन संख्या 19602 न्यू जलपाईगुड़ी उदयपुर सिटी साप्ताहिक एक्सप्रेस, 20503 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 12423 डिब्रूगढ़-नयी दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, 01666 अगरतला-रानी कमलापति विशेष ट्रेन, 12377 सियालदह-न्यू अलीपुरद्वार पदातिक एक्सप्रेस, 06105 नागरकोइल जंक्शन, डिब्रूगढ़ स्पेशल, 20506 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 12424 नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस, 22301 हावड़ा-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस, 12346 गुवाहाटी-हावड़ा सरायघाट एक्सप्रेस, 12505 कामाख्या-आनंद विहार नॉर्थईस्ट एक्सप्रेस, 12510 गुवाहाटी-बेंगलूरु एक्सप्रेस, 22302 न्यू जलपाईगुड़ी-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस, 15620 कामाख्या-गया एक्सप्रेस, 15962 डिब्रूगढ़-हावड़ा कामरूप एक्सप्रेस, 15636 गुवाहाटी-ओखा एक्सप्रेस, 15930 न्यू तिनसुकिया-ताम्बरम एक्सप्रेस, 13148 बामनहाट-सियालदह उत्तर बंगा एक्सप्रेस, 22504 डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी एक्सप्रेस, 13142 न्यू अलीपुरद्वार-सियालदाह तीस्ता तोरसा, 12344 हल्दीबाड़ी- सियालदाह दार्जिलिंग मेल, 12378 न्यू अलीपुरद्वार सियालदाह पदातिक एक्सप्रेस, 15651 गुवाहाटी-जम्मू तवी लोहित एक्सप्रेस और 15658 कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल परिवर्तित मार्ग से चलेंगी।
मालगाड़ी ने कंचनजंघा एक्सप्रेस को मारी टक्कर, 8 की मौत, 20 से अधिक घायल