अजमेर : जैन धार्मिक शिक्षण शिविर में प्रशिक्षित बच्चे पुरस्कृत

अजमेर। श्री दिगंबर जैन महासमिति महिला एवं युवा महिला संभाग अजमेर की सरावगी मोहल्ला इकाई की ओर से आयोजित दस दिवसीय जैन धार्मिक शिक्षण शिविर का आयोजन सरावगी मोहल्ला स्थित श्री दिगंबर जैन भाग्य मातेश्वरी विद्यालय में किया गया। शिविर में 30 से अधिक बच्चों को समिति सदस्य एवं विदुषी ललिता जैन, मंजू गंगवाल व शशि गंगवाल ने धार्मिक शिक्षा दी। इस कड़ी में सभी बच्चों की 14 जून को परीक्षा ली गई।

प्रथम, द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार विद्यालय के प्रशासक रहे स्वर्गीय ताराचंद पाटनी परिवार की अओर से प्रदान किए गए। इकाई अध्यक्ष किरण गोधा एवं मंत्री हिना काला ने बताया कि शिविर में प्रतिदिन सुबह 7 बजे छोटा धड़ा मंदिर में पूजन करवाया गया। इसके बाद सभी बच्चों को जैन धर्म की शिक्षा दी गई। सांयकाल में भी धर्म का ज्ञान दिया गया।

इस अवसर पर सभी के मनोरंजनार्थ खेल कूद, नाटिका आदि के साथ अल्पाहार की व्यवस्था की गई एवं उपहार दिए गए। शिविर के दीप प्रज्जवलनकर्ता मंजुला रावका, मंगल कलश स्थापना चांद बाई, मंजू गदिया, चित्र अनावरण भंवरी बाई बड़जात्या, पाठ्य सामग्री प्रदाता सुशीला दोसी, पूजन सामग्री प्रदाता सरला झांझरी व अन्य सामग्री प्रदाता सूरज कासलीवाल रहीं।

इस अवसर पर समिति संरक्षक निर्मला पांड्या, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष मधु पाटनी, युवा महिला संभाग अध्यक्ष सोनिका भैंसा, मंत्री सरला लुहाड़िया आदि ने शिविर का अवलोकन किया। प्रशिक्षित बच्चों में दक्षत जैन, प्रियल जैन, दक्षिता जैन श्रेष्ठ रहे। अंत में समिति अध्यक्ष मधु पाटनी ने शिविर के संयोजकों का धन्यवाद ज्ञापित किया।