जयपुर। राजस्थान में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के आदिवासियों के डीएनए जांच के बयान का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है और भारत आदिवासी पार्टी नेता एवं सांसद राजकुमार रोत के नेतृत्व में शनिवार को राजधानी जयपुर में आदिवासी समाज के लोग डीएनए जांच के लिए अपना सैंपल देने के लिए एकत्रित होकर प्रदर्शन किया।
इस मामले को लेकर आदिवासी समुदाय के लोग अमर जवान ज्योति पर एकत्रित हुए जहां रोत ने मीडिया से कहा कि दिलावर ने आदिवासी समुदाय पर लांछन लगाने वाला बयान दिया है और अब आदिवासी समुदाय अपना डीएनए जांच के लिए सैंपल देने यहां आया है। जब डीएनए जांच की मांग की गई है तो वह प्रदेश में स्कीम लेकर आए और डीएनए जांच कराए और इसका सर्टिफिकेट दे। हम आगे होकर डीएनए जांच के लिए आए है, हमारी डीएनए जांच कराए, अब क्यों पीछे हट रहे हैं।
उन्होंने कहा कि इस बात को यहां ही विराम नहीं दिया जाएगा। भाजपा को स्वयं को संज्ञान लेकर इस व्यक्ति को पद से हटाया जाना चाहिए और दिलावर को खेद प्रकट करते हुए आदिवासी समुदाय से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस मामले को विधानसभा और लोकसभा में भी उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कांग्रेस एवं मार्क्सवादी पार्टी भी उनके साथ है।
उल्लेखनीय है कि रोत ने दिलावर को माफी मांगने की मांग करते हुए कहा था कि अगर वह माफी नहीं मांगते हैं तो इस मामले को लेकर आदिवासी समाज देश भर उनके खिलाफ अभियान चलायेगा। उन्होंने दिलावर को डीएनए जांच के लिए अपना सैंपल देने उनके निवास पहुंचने की घोषणा भी की थी।