खिंवाडा। श्री एकलिंग नाथजी के 76वें दीवान महाराणा प्रताप के वंशज महाराज अरविंद सिंह मेवाड के स्वर्गवास पर सोमवार को वीर सोमोजी राजपुरोहित मुथा परिवार के पांच गांवों के सैकडों ग्रामीणों ने वणदार गांव स्थित मुथा राजपुरोहित समाज सभा भवन में एकत्र आकर उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित की।
फ्रेण्डस क्लब व वीर सोमोजी मुथा राजपुरोहित समाज के तत्वावधान में आयोजित श्रंद्धाजलि सभा में मुथा राजपुरोहित के रुगडी, वणदार, घेनडी, शिवतलाव व पिलोवनी गांवों के सैकडों ग्रामीणों ने मेवाड की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किए।
इस अवसर पर फ्रेण्डस क्लब अध्यक्ष दारासिंह राजपुरोहित, सुखदेव सिंह, मोतीसिंह, धनसिंह, बाबूसिंह, पूर्व सरपंच नारायण सिंह, देवीसिंह,रतनसिंह, राजेंद्रसिंह, गुमानसिंह सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे।