अजमेर। रेलवे प्रशासन ने बुधवार को मंडल रेल प्रंबधक कार्यालय में महापरिनिर्वाण दिवस के तहत भारत रत्न डा. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धांजलि दी।
महापरिनिर्वाण दिवस के अंतर्गत मंडल रेल प्रंबधक कार्यालय के सभाकक्ष में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। मंडल रेल प्रंबधक राजीव धनखड़ ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया तथा माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किए।
अपर मंडल रेल प्रंबधक बलदेवराम सहित अन्य समस्त शाखा अधिकारियों, मान्यता प्राप्त रेल कर्मचारी संगठनो व एसोसियेशन के पदाधिकारियों एवं रेल कर्मचारियों ने बाबा साहेब के चित्र के समक्ष फूल अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी व बाबा साहेब के आदर्शों व जीवन मूल्यों में अपनाने का प्रण लिया।
नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 85वीं बैठक सम्पन्न
मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय अजमेर में बुधवार को नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति की 85वीं बैठक मंडल रेल प्रबंधक एवं अध्यक्ष राजीव धनखड़ की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में केन्द्र सरकार के कार्यालयों, निगमों, उपक्रमों के लगभग 65 कार्यालय प्रमुख/प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
बैठक में सितम्बर 2023 को समाप्त छमाही (दिनांक 1.4.23 से 30.9.23 तक की अवधि) में हुई राजभाषा प्रगति की विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई एवं सरकारी कामकाज में राजभाषा प्रयोग की संभावनाओं पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर वर्ष 2022 के दौरान हिंदी का सराहनीय कार्य करने वाले प्रथम स्थान पर रहे चयनित सदस्य कार्यालयों को अध्यक्ष, नराकास एवं मंडल रेल प्रबंधक धनखड़ ने नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति स्तर पर ‘केन्द्रीय कार्यालय समूह’ में मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय को, ‘उपक्रम समूह’ में राष्ट्रीय प्रतिदर्श सर्वेक्षण कार्यालय को एवं ‘शिक्षण संस्थान समूह’ में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कार्यालय को राजभाषा शील्ड एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया।