TMC ने मंत्री को महिला अधिकारी से माफी मांगने और इस्तीफा सौंपने को कहा

कोलकाता। पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने राज्य सुधार प्रशासन मंत्री अखिल गिरि से माफी मांगने और पार्टी को अपना इस्तीफा सौंपने को कहा है। यह जानकारी पार्टी प्रवक्ता शांतनु सेन ने रविवार को दी। सूत्रों ने कहा कि टीएमसी ने गिरि को निर्देश दिया है कि माफी मांगें और इस्तीफा दें।

पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शांतनु सेन ने बताया कि मंत्री एवं पार्टी नेता को महिला वन अधिकारी से उनकी अपमानजनक टिप्पणियों के लिए माफी मांगने और तुरंत पार्टी को अपना इस्तीफा सौंपने का निर्देश दिया गया है।

गिरि ने कथित तौर पूर्व मेदिनीपुर जिले में अपनी जमीन पर अतिक्रमण हटाने के बाद राज्य वन विभाग की महिला अधिकारी और उनकी टीम को धमकाते और अपशब्द बोलते हुए देखा गया। सेन ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस ने अपने मंत्री एवं पार्टी नेता अखिल गिरि को निर्देश दिया है कि वह महिला वन अधिकारी से अपमानजनक टिप्पणी के लिए माफी मांगें और तुरंत पार्टी को अपना त्यागपत्र सौंप दें।

उल्लेखनीय है कि शनिवार को एक कथित वीडियो वायरल हुआ थी, जिसमें राज्य सुधार प्रशासन मंत्री गिरि राज्य सरकार की महिला अधिकारी को अपशब्द बोलते हुए दिखाई दे रहे थे।