निम्बाहेड़ा में ट्रोले ने परिवहन विभाग के संविदाकर्मी को कुचला

चित्तौड़गढ़। राजस्थान में चित्तौड़गढ़ जिले के निम्बाहेड़ा के कोतवाली थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच के दौरान अज्ञात ट्रोले ने परिवहन विभाग में संविदा पर लगे एक गार्ड को कुचल दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि आज तड़के परिवहन विभाग के निरीक्षक हनुमान मीणा के नेतृत्व में विभाग का दल मध्यप्रदेश सीमा स्थित जलिया नाके पर वाहनों के कागजात की जांच कर रहा था।

उसी दौरान संविदा पर लगा गार्ड उदयसिंह गुर्जर ने मध्यप्रदेश की ओर से आए एक ट्रक चालक से पायदान पर चढ़कर कागजात की मांग की। इससे उसकी चालक से बहस एवं धक्का मुक्की हो गई। धक्का लगने से उदयसिंह पायदान से दूसरी ओर सड़क पर जा गिरा।

पुलिस ने बताया कि उसी दौरान निम्बाहेड़ा की ओर से तेज गति से आ रहे एक ट्रोले ने उसे कुचल दिया और फरार हो गया। उदयवीर की मौके पर ही मौत हो गई। परिजनों के आने पर पोस्टमार्टम करवा शव उन्हें सौंप दिया गया।