अजमेर : सवा करोड़ रुपए की ठगी करने के दो आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के साइबर पुलिस ने एक करोड़ 24 लाख रुपए की साइबर ठगी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

अजमेर पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि परिवादी ने शिकायत दर्ज कराई कि साइबर ठगों ने मोबाइल एप्लीकेशन डाऊनलोड करने, क्रिप्टो करेंसी में निवेश करके रकम बढ़ाने का झांसा देकर उससे करीब सवा करोड़ रुपए ठग लिए हैं।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की गहनता से जांच करते हुए हरीश शर्मा (20) निवासी कुचेरा थाना, नागौर और रघुनाथ (19) निवासी डेगाना थाना, नागौर को गिरफ्तार कर लिया। हरीश से 16 लाख 58 हजार 800 रूपए एवं रघुनाथ से दो लाख 90 हजार रूपए बरामद किए गए हैं। इसके अलावा साइबर ठगी में इस्तेमाल किए जाने वाले 11 स्मार्ट फोन, कीपैड एवं अन्य साधन भी बरामद किए हैं।