जैसलमेर में चिंकारा हिरन का शिकार करने के दो आरोपी अरेस्ट

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर जिले के इंदिरा गांधी नहर परियोजना क्षेत्र में शनिवार को प्रथम अनुसूची के वन्य जीव चिंकारा हिरन के शिकार का मामला सामने आया है।

जिला वन अधिकारी पंकज गुप्ता ने रविवार को चिंकारा हिरण के शिकार की पुष्टि करते हुए बताया कि वन विभाग को सूचना मिली कि इंदिरा गांधी नहरी क्षेत्र की 192 आरडी पर शिकारियों ने प्रथम अनुसूची के वन्य जीव चिंकारा हिरन का शिकार किया है। मौके पर पहुंचे वन विभाग के दल ने दो शिकारियों को पकड़कर उनसे मृत चिंकारा हिरन एवं शिकार में प्रयुक्त धारदार हथियार बरामद किया। उन्होंने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। दोनों शिकारियों से पूछताछ की जा रही है।

उधर, सूत्रों ने बताया कि जैसलमेर के नहरी क्षेत्र में ऐसे कई शिकारी सक्रिय हैं जो प्रथम अनुसूची के वन्य जीव चिंकारा हिरणों का शिकार करके छोटे छोटे ढाबों एवं होटलों में बेच रहे हैं। साथ ही ऐसे भी कई शिकारी सक्रिय हैं जो रेगिस्तानी क्षेत्र में जमीन के अंदर पाई जाने वाले वन्य जीव स्पाइनी टेल्ड लिजार्ड जिसे स्थानीय भाषा में सांडा कहा जाता है, का भी बड़ी संख्या में शिकार करने में सक्रिय हैं।