सारण में नाबालिग का यौन शोषण करने वाले दो आरोपी अरेस्ट

सारण। बिहार में सारण जिले की जलालपुर थाना की पुलिस ने नाबालिग के साथ यौन शौषण करने वाले दो आरोपियों को गिरफतार कर लिया।

सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि थाना क्षेत्र के सर्बि सरैया गांव की एक नाबालिग लड़की को बहला फुसलाकर यौन शौषण करने के सम्बन्ध में पीड़ित के परिजनों ने नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने कोपा थाना क्षेत्र के सम्हौता गांव निवासी राकेश कुमार राय तथा बनियापुर थाना क्षेत्र के रजौली गांव निवासी गुड्डू राय को गिरफ्तार कर उनके विरूद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 70(1)/352/351(2)(3) के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।

किशोरी समेत दो लोगों की डूबकर मौत

सारण जिले में मांझी एवं दाउदपुर थाना क्षेत्र में बुधवार को जिउतिया पर्व के अवसर पर स्नान करने के दौरान एक किशोरी समेत दो लोगों की डूबकर मौत हो गई। पुलिस सूत्रो ने यहां बताया कि जिले के मांझी थाना क्षेत्र के सबदरा गांव में सोंधी नदी में स्नान करने के दौरान राधे श्याम साह की पुत्री शोभा कुमारी (12) की डूबकर मौत हो गई है।

सूत्रों ने बताया कि जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र के दुमदुमा गांव निवासी श्रवण प्रसाद सोनी अपनी पत्नी गुलाबो देवी के साथ जीवित्पुत्रिका व्रत में स्नान करने के लिए भरवलियां गांव स्थित तालाब पर गये हुये थे। इस बीच उनका पुत्र गोलू कुमार (13) भी वहां पहुंचा और तालाब में स्नान करने लगा। स्नान करने के दौरान वह गहरे पानी में चला गया,जिससे उसकी मौत हो गई।

सूत्रों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची दोनों थाना की पुलिस ने शवों को पानी से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल छपरा भेज दिया है। पुलिस दोनों ही मामलों में अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।

भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद, एक अरेस्ट

सारण जिले की दाउदपुर थाना पुलिस और एंटी लिकर टास्क फोर्स ने ट्रक पर लदी भारी मात्रा में विदेशी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। सारण के पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष ने बुधवार को यहां बताया कि सूचना प्राप्त हुई कि उत्तरप्रदेश से एक ट्रक से भारी मात्रा में विदेशी शराब की खेप लायी जा रही है। इस सूचना के आधार पर थाना पुलिस ने एंटी लिकर टास्क फोर्स की टीम के साथ एक पेट्रोल पंप के समीप वाहनों की जांच शुरू कर दी।

इस दौरान वहां से गुजर रहे एक ट्रक को रोककर जब तलाशी ली गयी तब उसमें से 834.840 लीटर विदेशी शराब बरामद की गई। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस मामले में जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महाराजगंज गांव निवासी मोहम्मद साकिल हुसैन को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध धारा 30 ए बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे जेल भेज दिया गया है।