दुकान में 9 लाख रुपए चोरी करने के मामले में दो आरोपी अरेस्ट

अजमेर। राजस्थान में अजमेर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित चूड़ी बाजार की दुकान में चोरी करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। चोरों ने दुकान से नौ लाख रुपए की चोरी की थी।

पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने सोमवार को यहां बताया कि माकड़वाली रोड निवासी भगवान हरपलानी ने नौ नवंबर को शिकायत दी कि उसकी चूड़ी बाजार में गणपति टावर में दुकान से चोर 9-10 लाख रुपए चोरी चले गए।

प्राप्त शिकायत के अनुसंधान में पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मुकेशसिंह (26) निवासी लक्ष्मी चौक, नागफणी थाना गंज तथा हनुमान रैगर (27) निवासी बस्सा डबला थाना भिनाय है।

उन्होंने बताया कि आरोपी मुकेश इसी दुकान में काम किया करता था, जिससे वह दुकान के विषय में पूरी जानकारी रखता था। दुकान मालिक से पुलिस को जानकारी मिली की दुकान में हेराफेरी करने के आरोप में उसे नौकरी से हटाया गया था। उसने अपने साथी हनुमान के साथ चोरी की वारदात को अन्जाम दे दिया। पुलिस दोनों से पूछताछ में जुटी है।