अजमेर। राजस्थान में अजमेर की कोतवाली थाना क्षेत्र में नकली भारतीय मुद्रा चलाने वाले आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने गिरोह के दो सदस्यों को बैंगलोर (कर्नाटक) में गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गत दिनों अजमेर में मदारगेट चौकी के नजदीक 500-500 के नकली नोटों से खिलौने खरीदने के मामले पकड़े गए आरोपियों से जानकारी मिली कि वे लोग पश्चिम बंगाल से नकली भारतीय मुद्रा लाकर अलग-अलग राज्यों में घूम घूमकर नोटों की सप्लाई करते है।
पुलिस ने जानकारी मिलने पर गिरोह के अन्य दो सदस्यों प्रेम उर्फ मिथकड़ा अशरफ (34) निवासी चिक्कबिदर कल्लू नार्थ, नागासान्द्रा, बैंगलोर (कर्नाटक) एवं अबिन एमएस उर्फ कार्तिक (32) निवासी नरसिमानाईकिन पलायन, कोयम्बटूर ( तमिलनाडु) को पकड़ा है। अजमेर कोतवाली थानाप्रभारी वीरेंद्र सिंह गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस को आरोपियों से बड़ा राज खुलने की उम्मीद है।