तोप का गोला फटने से दो अग्निवीरों की मौत, सेना ने दिए जांच के आदेश

नई दिल्ली। सेना के दो अग्निवीरों की फायरिंग अभ्यास के दौरान तोप का गोला फटने के कारण मौत हो गई, सेना ने इस दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

यह दुर्घटना गुरूवार दोपहर उस समय हुई जब अग्निवीर महाराष्ट्र में नासिक के निकट देवलाली फील्ड फायरिंग रेंज में अभ्यास कर रहे थे। अभ्यास के दौरान दुर्भाग्य से तोप का एक गोला दुर्घटनावश फट गया जिससे दो अग्निवीर बुरी तरह घायल हो गए। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उनकी मौत हो गई।

सेना की दक्षिणी कमान ने दुर्घटना में दो अग्निवीरों गोहिल विश्वराज सिंह और सैकत की मौत की पुष्टि की है। ये दोनों गनर थे। दक्षिणी कमान ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा है कि समूची सेना दोनों बहादुर अग्निवीरों की त्रासद मौत पर गहरा दुख व्यक्त करती है और दुख की इस घड़ी में पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है।

सेना के अनुसार ये दोनों हैदराबाद स्थित आर्टिलरी सेंटर से देवलाली प्रशिक्षण के लिए आए थे। कमान ने कहा है कि इस घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए गए हैं।