अलवर। राजस्थान में कोटपुतली बहरोड जिले में बहरोड़ के सदर थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक मिनी ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार दो युवकों की मौत हो गई
सहायक पुलिस उप निरीक्षक (एएसआई) बुधाराम ने बताया कि खोहरी गांव के मोहित यादव (22) और नितिन यादव (25) मोटर साइकिल से बहरोड से अपने गांव लौट रहे थे।
मध्याह्न करीब सवा बारह बजे हमीदपुर बोर्ड के पास मोटर साइकिल मिनी ट्रक से टकरा गई। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गड्ढे में जा गिरा। मिनी ट्रक का चालक घटना के बाद फरार हो गया।