बांदीकुई में बोरिंग की गाड़ी की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

दौसा। राजस्थान में दौसा के बांदीकुई थाना क्षेत्र में बोरिंग वाली गाडी की टक्कर से मोटरसाईकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि बुधवार रात बांदीकुई में मुंकुदपुरा चोराहा पर बोरिंग वाली मशीन की गाड़ी और मोटरसाईकिल की टक्कर हो गई। हादसे में बालाहेडी निवासी मनीष मीणा (29) एवं अजय मीणा (31)की मौत हो गई।

घटना में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने दोनों के शवों को बांदीकुई अस्पताल में रखवाया। पुलिस ने गुरूवार को मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सुपुर्द कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।