तेलंगाना में चलती कार में लगी आग, दो की जिंदा जलने से मौत

हैदराबाद। तेलंगाना के मेडचल-मलकजगिरी जिले में घाटकेसर सर्विस रोड पर सोमवार को एक कार में आग लगने से दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार आग अचानक तब लगी जब पीड़ित सर्विस रोड पर यात्रा कर रहे थे। उन्होंने वाहन से बाहर निकलने की कोशिश की लेकिन ऐसा करने में असफल रहे। चालक कार से बाहर निकलने में कामयाब रहा लेकिन सड़क पर गिर गया और उसकी मौत हो गई। आगे की सीट पर बैठा दूसरा व्यक्ति भी आग में जलकर मर गया।

पुलिस ने कहा कि सूचना मिलने पर दमकल की एक गाड़ी घटनास्थल पर पहुंची और आग बुझाई। हालांकि आग से कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।