अजमेर। राजस्थान में अजमेर संभाग के केकड़ी जिले के सावर थानान्तर्गत आज तालाब में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सावर बस स्टैंड के पीछे तालाब में गेंद चले जाने के बाद एक बच्चा उसे निकालने पहुंचा तो पानी मे गिर गया। पानी में गिरे साथी को बचाने दूसरा भी तालाब में उतर गया। दोनों बच्चों की पानी में डूबने से अकाल मृत्यु हो गई।
मृतक बच्चों में रिहान रजा 11वीं कक्षा का विद्यार्थी तथा जिशान शेख 9वीं कक्षा का विद्यार्थी था। एक राजकीय स्कूल में तो दूसरा प्राइवेट स्कूल में पढ़ते थे। बच्चों की मौत की सूचना पर पहले तालाब पर और बाद में अस्पताल में कस्बे में रहने वालों का हजूम उमड़ पड़ा। पुलिस हादसे के वास्तविक कारणों का पता लगाने में जुटी है।