अजमेर में स्पोर्टीबाइट की ओर से शतरंज प्रतियोगिता 28 सितंबर से

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में खेलों को प्रोत्साहन देने वाली संस्था ‘स्पोर्टीबाइट’ की ओर से दो दिवसीय शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी, जिसमें बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक प्रतिभागी बन सकेंगे।

अजमेर में स्पोर्टीबाइट की ओर से आयोजन समन्वयक अनुपम गोयल ने रविवार को बताया कि 28 तथा 29 सितंबर को नई सौगात के रूप में खेल प्रेमियों को शतरंज प्रतियोगिता के रोमांच से शहरवासियों को रूबरू कराया जाएगा।

प्रतियोगिता में सभी आयुवर्ग के खेल प्रेमी भाग ले सकेंगे। उन्होंने बताया कि खेल का स्थान प्रतिभागियों की संख्या को देखते हुए निर्धारित किया जायेगा। शतरंज प्रतियोगिता के लिए न्यूनतम 200 टेबल की व्यवस्था के साथ 500 खिलाड़ियों का लक्ष्य रखा गया है लेकिन प्रतिभागियों की संख्या ज्यादा होगी तो टेबल की संख्या बढ़ाई जाएगी।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता की कुल ईनामी राशि 51000 रुपये रखी गयी है। विजेताओं को कुल 61 ईनाम, ट्राफियां तथा सभी प्रतिभागियों को संस्थान का प्रमाणपत्र दिया जाएगा।

इस अवसर एसएए काजमी (सीनियर आर्बिटर), महेंद्र मंडार (शतरंज कोच), अनुपम गोयल (स्पोर्ट्स इवेंट प्लानर), राहुल शर्मा, उदित याग्निक, विष्णु शर्मा मौजूद रहे।

उल्लेखनीय है कि संस्था की ओर से जून-24 में रायल मास्टर लीग कारपोरेट लेदर बाल क्रिकेट टूर्नामेंट का सफल आयोजन किया जा चुका है। संस्था पदाधिकारियों का कहना है कि हमारा मकसद खेलों को बढ़ावा देने के साथ व्यक्ति का शारीरीक एवं मानसिक विकास हो साथ ही खेलों को हर घर में पहुंचाना भी लक्ष्य है।