नसीराबाद और पीसांगन में भूमि का निरीक्षण
अजमेर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अजमेर जिले के विशेष पिछड़ा वर्ग को बड़ी सौगात दी है। जिले में नसीराबाद व पीसांगन में 56 करोड़ की लागत से दो देवनारायण बालिका आवासीय विद्यालय बनाए जाएंगे। देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भड़ाना ने मंगलवार को इन स्थानों पर प्रस्तावित भूमि का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए की शीघ्र योजना बना कर काम शुरू करें।
भड़ाना ने राज्य सरकार द्वारा अजमेर जिले को दी गई ऎतिहासिक सौगात के लिए मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्हांने कहा कि बजट घोषणा के तहत नसीराबाद और पीसांगन में 28-28 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय क्षेत्र की बेटियों के लिए एक बड़ा उपहार है। यह निर्णय प्रदेश में शिक्षा को बढ़ावा देने और समाज के हर वर्ग को समान अवसर उपलब्ध कराने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। देवनारायण बोर्ड इस योजना को शीघ्रता से लागू करने के लिए तत्पर है। जिससे अधिक से अधिक छात्राएं लाभान्वित हो सकें।
भड़ाना ने मंगलवार को प्रस्तावित विद्यालय स्थलों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर प्रशासनिक एवं समाज कल्याण विभाग के अधिकारी भी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विद्यालय निर्माण के लिए भूमि की उपयुक्तता, आधारभूत संरचना और आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता का आकलन किया गया। प्रत्येक आवासीय विद्यालय लगभग 280 छात्राओं को उच्च गुणवत्ता की शिक्षा के साथ पौष्टिक आहार एवं सुरक्षित आवास की सुविधा भी उपलब्ध होगी साथ ही सह पाठ्क्रम गतिविधियों के लिए खेल मैदान भी बनाए जाएंगे।
उन्होंने बताया कि बालिका आवासीय विद्यालय के लिए नसीराबाद के ग्राम दिलवाड़ी में प्रस्तावित भूमि देवनारायण मंदिर के निकट स्थित भूमि मुख्य राजमार्ग के करीब होने से बेहतर विकल्प है। इस प्रकार ग्राम ढाल में भी प्रस्तावित भूमि स्थल का मौका मुआयना किया गया।
पीसांगन के आवासीय विद्यालय के लिए ग्राम सरसड़ी में आवंटित भूमि का भी निरीक्षण किया गया। उन्होंने बताया कि अधिकारियों को विद्यालय निर्माण कार्य को शीघ्र आरंभ करने के लिए सभी आवश्यक प्रक्रियाए पूर्ण करने को निर्देशित किया। यह विद्यालय क्षेत्र की बालिकाओं के लिए शिक्षा के नए द्वार खोलेगा और उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान देगा। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी देवीलाल यादव, समाज कल्याण अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।
पीसांगन में ओमप्रकाश भड़ाना अभिनंदन
क्षेत्र को बजट में देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय की ऎतिहासिक सौगात मिलने पर पीसांगन में भव्य अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। भाजपा कार्यकर्ताओं और गुर्जर एवं एमबीसी समाज ने देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश भड़ाना का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस अवसर पर समाज के लोगों ने उन्हें 51 मीटर लंबा साफा बांधकर तथा भाजपा कार्यकर्ताओं ने 51 किलो की माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए भड़ाना ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में सरकार एमबीसी सहित सभी वर्गों के उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने आश्वासन दिया कि देवनारायण आवासीय विद्यालय क्षेत्र की बेटियों को बेहतरीन शिक्षा और सुविधाएं उपलब्ध कराने में अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने समाज और भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार समाज के हर वर्ग की प्रगति और कल्याण के लिए लगातार प्रयासरत है।