भीलवाड़ा में बस यात्री से दो किलो अफीम दूध बरामद

भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में प्रतापगढ़ से जौधपुर जा रही वीडियो कोच बस के एक यात्री से बदनौर पुलिस ने दो किलो अफीम दूध बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि थाना प्रभारी रामकिशन सैनी नाकाबंदी के दौरान आई एक निजी ट्रावेल्स को रूकवाकर बस चालक नीमचल में आमलीखेडा निवासी अमृतसिंह राजपूत से पुछताछ की।

पुलिस को देखकर बस की सीट संख्या 10 पर सवार यात्री घबराया। शंका होने पर पुलिस ने उससे पूछताछ की तो खुद को बाड़मेर जिले के लापुन्दड़ा बारठान निवासी चूनाराम जाट 23 बताया। उसके पास एक बैग मिला, जिसकी पुलिस ने तलाशी ली तो तीन थैलियों में अफीम दुग्ध भरा मिला।

पुलिस ने यात्री को बस से उतारा। बस में बीमार मरीज होने से बस को गंतव्य के लिए रवाना कर दिया। वहीं चूनाराम के पास मिले अफीम दुग्ध का वजन करने पर 2 किलो ग्राम पाया गया। चूनाराम के पास बैग में उसका आधार कार्ड भी मिला।

पुलिस ने अफीम दुग्ध बरामद कर चूनाराम को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। इसकी जांच बर थाना प्रभाी राज दीपेंद्र सिंह को सौंपी गई है।