सरदारशहर में बोलेरो की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत

चूरू। राजस्थान में चूरू जिले के सरदारशहर में शनिवार को एक बोलेरो जीप एवं मोटरसाइकिल में टक्कर दो युवकों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार सरदारशहर-रतनगढ़ मेगा हाइवे पर बोलेरो गाडी एवं मोटरसाइकिल में टक्कर लगने के बाद आग लग गयी। इसी दौरान मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक बाइक के नीचे दब गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने मृतक दोनों युवकों के शवों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।