भीलवाड़ा। राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में कोटड़ी थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह सड़क से उतरकर खाई में पलट जाने से एक महिला सहित दो यात्रियों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए।
कोटड़ी पुलिस उपाधीक्षक श्याम सुंदर विश्नोई ने बताया कि सुबह भीलवाड़ा से एक निजी बस यात्री लेकर जहाजपुर के लिए रवाना हुई और करीब दस बजे कोटड़ी थाने के सातोलाखेड़ा क्षेत्र में आनंदा होटल के नजदीक बस को गड्ढे से बचाने की कोशिश में अनियंत्रित होकर सड़क से उतरते हुए खाई में पलट गई।
हादसे के बाद मौके पर घायलों की चीख-पुकार मचने पर आस-पास मौजूद लोगों ने घायलों को बस से निकाला और एंबुलेंस से जिला अस्पताल भिजवा दिया। हादसे में घायल पन्द्रह यात्रियों में पारोली थाने के रोपां गांव निवासी ग्यारसी एवं आमली, हमीरगढ़ निवासी नारायण धोबी ने दम तोड़ दिया। घायलों में दो की हालत गंभीर बताई गई है।
हादसे में बस में सवार सुवाणा निवासी जगदीश (35) पुत्र नारायण गाड़री, कुवाड़ा खान निवासी अन्नु (25) पत्नी संदीप ढोली, नवीन (6) पुत्र संदीप ढोली, धानमंडी निवासी राजेश (50) पुत्र गुलाबचंद कंसारा, नेहरू नगर निवासी गीता (50) पत्नी कालूलाल तेली, मारूती नगर निवासी नाजिया बानो (77) पत्नी अजीज हुसैन, कोदू कोटा निवासी नंदिनी (16) पुत्री राजूलाल लखारा, कृष्णा (60) पत्नी मुकेश कुचबंदा, पारोली निवासी तन्नु (7) पुत्री शंकरलाल धोबी, भिनाया बांदवाड़ा निवासी मंजू (45) पत्नी अशोक सांसी, नीम का खेड़ा मांडलगढ़ निवासी शंकरलाल (32) पुत्र गोपाललाल प्रजापत व पारोली निवासी सबाना (32) पत्नी हबीद हुसैन घायल हुए हैं।