दौसा में अज्ञात वाहन की टक्कर से कार सवार दो लोगों की मौत

दौसा। राजस्थान में दौसा जिले में दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर सोमवार को अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से कार में सवार दो लोगों की मौत हो गई तथा एक घायल हो गया।

पुलिस के अनुसार नागल राजावतान थाना क्षेत्र में एक बोलेरो के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने पर पुलिस टीम ने कार में सवार तीन लोगों को दौसा के जिला अस्पताल में पहुंचाया कराया गया जहां चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों की पहचान शाहपुरा निवासी इंद्र चौधरी एवं रमेश कुमार के रूप में हुई है। हादसे में घायल अंशु चौधरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है।

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे पर पिलर नंबर 200.5 के पास एक कार आगे चल रहे एक वाहन में जा घुसी. घटना कार का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना की सूचना मिलते ही नांगल राजावतान थाने के ड्यूटी अधिकारी नयन कमल पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे.

ड्यूटी अधिकारी ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे, जहां कार में सवार तीन लोग गाड़ी में फंसे हुए थे। इस दौरान एक घायल अंशुमान (25) पुत्र जयचंद निवासी रामचंद्रपुरा शाहपुरा घायल अवस्था में था। वहीं दो लोग कार में अचेता अवस्था में फंसे हुए थे।

नांगल राजावतान थाना प्रभारी हुसैन अली ने बताया कि हादसे में मृतक युवकों के शव दौसा जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं, जिनका पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द किए जाएंगे। वहीं प्रथम दृष्टया एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे वाहन द्वारा ब्रेक लगाने से हादसे की संभावना जताई जा रही है, लेकिन सीसीटीवी जांच के बाद ही हादसे की वजह स्पष्ट हो पाएगी।