अलवर। राजस्थान में अलवर जिले के खेड़ली कस्बे के समीप सीवरेज लाइन की सफाई करने उतरे दो मजदूरों की दम घुटने से मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नवकार वाटिका, रिहायशी सोसायटी में सीवरेज लाइन अवरुद्ध थी जिसकी सफाई के लिए चार मजदूरों को बुलाया गया। इनमें दो मजदूर लच्छी वाल्मीकि (50) और आकाश (18) सीवरेज लाइन के अंदर घुस गए। कुछ ही समय बाद वे बेहोश हो गए। इस पर उन्हें तुरंत निकालकर खेड़ली उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने दोनों काे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से वाल्मीकि समाज में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया। काफी संख्या में वाल्मीकि समाज की महिला पुरुष उप जिला अस्पताल पहुंचे और दोषियों पर कार्रवाई की मांग करते हुए उचित मुआवजा मिलने तक पोस्टमार्टम की कार्रवाई कराने से इन्कार कर दिया। फिलहाल खेड़ली उप जिला अस्पताल में वाल्मीकि समाज के महिला पुरुष धरना देकर बैठे हुए हैं।
सरकारी स्कूल में कमरे की छत की पट्टी गिरने से तीन बालिकाएं घायल
खैरथल तिजारा जिले के हरसौली गांव में एक सरकारी विद्यालय में जर्जर कमरे के छत की पट्टी गिरने से तीन बालिकाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं।
प्राप्त जानकार के अनुसार शनिवार को विद्यालय में भोजनावकाश के दौरान कक्षा तीन और चार की तीन छात्राएं पारुल, सानिया और एक अन्य जर्जर कमरे में खेलने चली गईं। अचानक कमरे की पट्टी टूटकर बालिकाओं के ऊपर गिर गई। इससे तीनों घायल हो गई।
घायल बच्चियों की चीख पुकार सुनकर अध्यापकों में हड़कंप मंच गया और तीनों बालिकाओं को विद्यालय के कर्मी हरसौली अस्पताल लेकर पहुंचे जहां से पारुल और सानिया को अलवर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जबकि एक अन्य को खैरथल जिला अस्पताल में भेजा गया है।